Jaat Shayari
Jaat Shayari -
Jaat Jat Jatt Hindi shayri Collection:-#1.
बिकने वाले ओर भी हैं,
जा कर खरीद ले ।
जाट कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते हैं..!!जाट-1!!
#2.
लोहा टाटा का,
जूता बाटा का,
छोरा जाटा का,
दुनिया में मशहूर है..!!जाट-2!!
#3.
सीने पर जो जख्म हैं वो फूलों के गुच्छे हैं,
हमें जाट ही रहने दो, हम जाटही अच्छे हैं..!!जाट-3!!
#4.
अगर मैं जन्म लू दुबारा इंसान में,
भगवन देना मिट्टी हिन्दुस्तान की,
होंठो पे गंगा हो, हाथो में तिरंगा हो,
माँ बाप जाट हो, चारो और हरियाली हो..!!जाट-4!!
#5.
अपणी बात पै बहस ना करी तो के फायदा,
जाट कौम मे पैदा होकर ऐश ना करी तो के फायदा..!!जाट-5!!
#6.
जलने वालो को हम यूहीं जलाते रहेगें,
जाट अपनी चौधर यू हीं चलाते रहेगें..!!जाट-6!!
#7.
जाट की यारी,
और सरकारी नौकरी,
सिर्फ किस्मत वालो को ही मिलती है..!!जाट-7!!
#8.
अनपढ़ जाट पढ़ा जैसा,
और पढ़ा जाट खुदा जैसा।
ये जाटों ने नहीं कहा,
ये तो ज़माने ने हमें कहा है..!!जाट-8!!
#9.
तेरी अकड़ मेरे पैर की धुल,
हम जाट हैं बेटा ये मत भूल..!!जाट!!
#10.
जाट हिलादे, जाट मिलादे जाट करादे ठाठ-बाट,
जाट गिरादे, जाट उठादे, जाट दिलादे राज-पाट,
जाट के जी मे आज्या, धरती आसमां मिला दे जाट,
आगे कदम बढ़ा ले तो, हर मंजिल सुलभ बना दे जाट,
हाथ से हाथ मिला ले तो, पर्वत भी ठा दिखला दे जाट,
आपस के बेर भुला ले तो, सब को खुशहाल बना दे जाट,
कट-कट के जो बढ़ता ही रहा, बस ज्या ते फूल खिला दे जाट,
मिल जुल के मेल बढ़ा ले तो, धरती को स्वर्ग बना दे जाट,
पढ़ लिख कर होज्या अगर सफल, सच्चा इतिहास बना दे जाट..!!जाट!!
Comments
Post a Comment